टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शिक्षा किसी भी बच्चे का जीवन सवार सकती है. किसी भी इंसान की ज़िंदगी में शिक्षा का महत्व सबसे उचा होता है. पर अक्सर पैसों के अभाव में कई ऐसे भी लोग होते हैं जो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अगर आप भी डॉक्टर, इंजीनियर या कलेक्टर बनना चाहते हैं तो झारखंड सरकार की यह योजना आपके बड़े काम आ सकती है.

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना : 
दरअसल, झारखंड में हेमंत सरकार छात्रों की मदद के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है. इस योजना के जरिए असहाय छात्रों को झारखंड सरकार पढ़ने के लिए पैसे मुहैया करती है. साथ ही इस योजना के तहत छात्रों को 15 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है. बताते चले कि झारखंड सरकार के इस योजना का लाभ वैसे छात्र उठा सकते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है और वह बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं. 

जो भी लाभूक छात्र अपनी उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें सरकार 4 लाख से 15 लाख रुपए तक का लोन मुहैया करा रही है. अगर इस योजना के तहत कोई भी छात्र 4 लाख रुपए तक का लोन लेता है तो फिर उन्हें ब्याज नहीं देना होगा. वहीं, जो भी छात्र 15 लाख रुपए तक का लोन लेना चाहते हैं तो उन्हें 4 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर लोन सरकार दे रही है. साथ ही इस लोन को चुकाने के लिए लाभूक छात्र को 15 साल तक का समय दिया जाएगा. और सरकार बिना किसी गारंटी के बैंक के जरिए यह लोन छात्रों को मुहैया करा रही है. यानी की लोन लेने वाले छात्रों को किसी भी तरह की गारंटी या सिक्योरिटी जमा नहीं करनी होगी. और तो और किसी भी आय वर्ग के छात्र इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

योग्यता
इस योजना का लाभ लेने वाला छात्र झारखंड का ही स्थायी निवासी हो.
छात्र की आय 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
कम से कम छात्र 12वीं पास होना चाहिए.
ये लगेंगे जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

10वीं कक्षा का मार्कशीट
12वीं कक्षा का मार्कशीट
आवेदक छात्र का आधार कार्ड
आवेदक छात्र के माता-पिता का आधार कार्ड
आवेदक छात्र का पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
माता-पिता (सह-आवेदक का पैन कार्ड) यदि उपलब्ध हो
सक्षम प्राधिकारी से जारी दिव्यंका का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
आवेदक छात्र का कलर पासपोर्ट फोटो
मोबाइल नंबर
आय प्रमाण पत्र,
बैंक खाता विवरण,
आयु प्रमाण पत्र,
झारखंड का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र,
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आवेदन करने के लिए छात्रों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://gscc.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर छात्र को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद लॉग इन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आएगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर नीचे दिए गए कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर अलग-अलग ओटीपी आएंगे जिसे आपको मांगे गए ओटीपी के स्थान पर दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.