टीएनपी डेस्क (TNP DESK): कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बहुत सारे बच्चे पढ़ते भी हैं और नौकरी भी करते हैं,क्योंकि यहां पर सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने वाली बहुत सारी कंपनियां स्थापित हैं. सिलिकॉन सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु में खास तौर पर उत्तरी भारत के अलावा उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों के बच्चे ज्यादा रहते हैं. सिलिकॉन सिटी यानी बेंगलुरु में कुछ घटनाएं हुई हैं जिससे चिंता होना स्वाभाविक है. यहां लड़कियों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं.
ताजा घटनाक्रम के बारे में जानिए
यहां पर एक ऐसी घटना हुई जिसमें एक लड़की को एक युवक छेड़ रहा है. सीसीटीवी कैमरे में फुटेज कैद हो गई है. एक युवक लड़की को पीछे से आकर पकड़ लेता है. उसे दबोचने का प्रयास करता है. जब लड़की चिल्लाने लगती है तब वह फरार हो जाता है. तस्वीर बताती है कि यह घटना रात की है और किसी मोहल्ले की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बेंगलुरु पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि वैसे तो अभी तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं आयी है. फिर भी जांच चल रही है. इस घटना से वहां रह रही लड़कियों में चिंता देखी जा रही है. इससे पहले भी छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है. बेंगलुरु एक अच्छा शहर माना जाता है. यहां पर कई बड़ी कंपनियों के हेड क्वार्टर्स हैं. खासतौर पर सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां बड़ी संख्या में यहां है. जिस कारण से यहां पर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बहुत सारे बच्चे यहां नौकरी करने के लिए आते हैं. ऐसी और घटना हो चुकी है.
इसलिए यह माना जा रहा है कि अभिभावकों को अपने बच्चों के संपर्क में रहना चाहिए. उनसे खुलकर बात करनी चाहिए. किसी प्रकार की समस्या हो तो बेंगलुरु पुलिस से संपर्क करने में पीछे नहीं रहना चाहिए. कर्नाटक सरकार ने भी कहा है कि अगर कहीं से भी कोई आपराधिक कृत्य की सूचना आम लोगों को मिलती है तो उसे पुलिस तक प्रेषित किया जाना चाहिए.
Recent Comments