रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ के गोला प्रखंड के सुतरी पंचायत के ड्डमरडीह टोला में जंगली हाथी ने एक युवक को पटक पटक कर मार दिया. युवक टोला में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था, इसी बीच हाथी ने हमला कर दिया. हमले कि सूचना जैसे ही परिजनों को लगी परिजन घायल युवक को सीएचसी गोला ले गए यहां से उसे सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
रामगढ़ में शादी समारोह से लौट रहे युवक की गजराज ने ली जान, गांव में मातम
रामगढ़ के गोला प्रखंड के सुतरी पंचायत के ड्डमरडीह टोला में जंगली हाथी ने एक युवक को पटक पटक कर मार दिया. युवक टोला में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था, इसी बीच हाथी ने हमला कर दिया

Recent Comments