टीएनपी डेस्क : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के बाद से देश में राजनीतिक बवाल खड़ा हुआ है. कांग्रेसियों ने पूरे देश में  बुधवार को प्रदर्शन किया. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी दफ्तर के बाहर रांची में भी प्रदर्शन हुआ. इधर प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ी कार्रवाई की है. नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक भवन को जब्त कर लिया है.

लखनऊ में नेशनल हेराल्ड मामले में क्या हुई कार्रवाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. उसके बाद से गैर भाजपा विपक्षी दलों में कोहराम मचा हुआ है. इधर प्रवर्तन निदेशालय ने लखनऊ में बड़ी कार्रवाई की है. लखनऊ के कैसरबाग स्थित नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक कमर्शियल कंपलेक्स को जब्त कर लिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमर्शियल बिल्डिंग की कीमत 64 करोड़ के बताई जा रही है. ईडी की दिल्ली टीम ने यह कार्रवाई की है. भवन को जब्त करने के संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम की धारा 5 (1) के तहत की गई है. नोटिस में लिखा गया है की संपत्ति अवैध रूप से अधिक संपत्ति किस श्रेणी में आती है जिसे ईडी ने जब्त किया. इस नोटिस पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर नवनीत राणा का दस्तखत है. नेशनल हेराल्ड का लखनऊ कार्यालय बंद कर दिया गया है और पूरे परिसर में ताला लगा दिया गया. देश के अन्य हिस्सों में भी मनी लांड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले महाराष्ट्र और दिल्ली में भी संपत्तियों को ईडी ने अटैच किया है.