टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब आप अपने बच्चों को स्कूल भेजते है तो आपाl बेफिक्र हो जाते है कि स्कूल में शिक्षक के रूप में दूसरे मां-बाप है जो आपके बच्चों की देखभाल करेंगे और उन्हें शिक्षा भी देंगे.लेकिन कुछ स्कूल और शिक्षक इतने दरिंदे होते है जो बच्चों के साथ जानवरों जैसा सलूक करते है.एक ऐसा ही ताजा मामला सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमे एक छोटे से बच्चे के साथ पहले तो खूब मारपीट की गई और फिर उसके बाद खिड़की से उल्टा लटका दिया गया.वो भी महज़ इसलिए क्योंकि बच्चे ने होमवर्क पूरा नहीं किया था.
कहां का है ये दिल दहला देने वाला मामला
ये दिल दहला देने वाला मामला हरियाणा के पानीपत का है. परिजनों को इसकी भनक तब लगी जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ.दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में पहले तो बच्चे को थप्पड़ मारा गया, फिर खिड़की उल्टा लटका दिया गया.मासूम के साथ हैवानियत का ये वीडियो जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई.वीडियो कुछ महीने पहले का है लेकिन परिजनों को इस बात की भनक नहीं थी जब वीडियो वायरल हुआ तब परिजनों के होश उड़ गए.
स्कूल का नाम मासूम के साथ की गई है हैवानियत
आपको बता दें कि यह पूरा मामला हरियाणा के पानीपत स्थित जटल रोड के सृजन पब्लिक स्कूल का है.जहां दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम बच्चे के साथ इसलिए दरिंदगी की गई क्योंकि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था.वीडियो में टीचर तबाडतोड़ बच्चे पर थप्पड़ बरसा रही है और इससे भी मन हीं भरा तो रस्सी से बांधकर उसको उल्टा लटका दिया.ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे है कि स्कूल और टीचरों को यह हक किसने दिया, कि बच्चों से ऐसा सलूक करें.
पढ़ें क्या है पीड़ित बच्चे की मां का आरोप
वही मासूम बच्चे की मां डोली ने बताया कि उसका 7 साल के बच्चे का एडमिशन उसने स्कूल में करवाया था. एक दिन वह होमवर्क करके नहीं गया था.जिससे गुस्सा होकर उसकी टीचर ने स्कूल के ड्राइवर को बुलाया और कहा कि इसे ऐसी सजा दो कि ये जिंदगी भर याद रखें.फिर क्या ड्राइवर ने बच्चे को उल्टा लटका करके काफी ज्यादा पीटा.जब इससे भी मन नहीं भरा तो ड्राइवर ने वीडियो कॉल करके अपने दोस्तों को भी दिखाया कि वह बच्चे को कैसे पीट रहा है.और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया जैसे ही वीडियो वायरल हुआ परिजनो के होश उड़ गए.
एफआईआर के बाद टीचर को किया गया गिरफ़्तार
थाने में शिकायत के बाद टीचर को गिरफ़्तार कर लिया गया है.बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि जब आरोपी ड्राइवर पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया तो उसके घर पर 25 गुंडे भेजे गए और धमाकाया गया कि गिरफ़्तारी का दबाव ना बनाया जाए.वही महिला का आरोप है कि प्रिंसिपल ने भी उसे धमकाने की कोशिश की.
बच्चों का आरोप है कि उनसे टॉयलेट भी साफ करवाया जाता है
आपको बता दे कि इस स्कूल का एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमे एक टीचर एक बच्चे को सरेआम पीटती हुई नजर आ रही है जब इस पर प्रिंसिपल से सवाल पूछा गया तो प्रिंसिपल ने कहा कि इस बच्चे ने दो सगी बहनों के साथ बुरा व्यवहार किया था जिसकी वजह से इसको पीटा गया.ऐसा इसलिए किया गया था कि बच्चे को सही रास्ते पर लाया जा सके. इसे पहले परिजनों को इसके लिए सुचित कर दिया गया था. कुछ बच्चों का आरोप है कि सजा के तौर पर उनसे टॉयलेट साफ करने के लिए भी कहा जाता है.

Recent Comments