टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सरकार की ओर से हर महीने मुफ़्त में अनाज दिया जाता है जिसके लिए राशन कार्ड बनवाया गया है.वही राशन कार्ड लेकर झारखंड सरकार की ओर से एक बड़ी का कार्रवाई की गई है, जहां लगभग 2.58 लाख लोगों का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया है.सरकार की ओर से ये कार्रवाई क्यों गयी है चलिए जानते है.

पढें क्या है वजह

सरकार की ओर से राशन कार्ड रद्द किए जाने के पीछे की वजह बताई गई है कि जांच के दौरान 4 कैटेगरी में 2.58 लाख (2,58,344) लाभर्थी ऐसे मिले जो फर्जी तरीके से राशन कार्ड रखे हुए थे.जिसकी वजह से इनके कार्ड को सरकार ने रद्द कर दिया है.

ऐसे लाभुकों के कार्ड हुए है रद्द

आपको बताये कि रद्द किये गये कार्ड में 100 साल से ऊपर के लाभुक,18 साल से कम आयु के लाभुक, ऐसे कार्डधारी जिनकी मौत हो चुकी है. सभी के राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है.वही 6 महीने से राशन नहीं उठाने वाले लाभुक के साथ दोहरा लाभ ले रहे लाभुकों के राशन कार्ड को भी रद्द किया गया है.

सबसे अधिक कार्ड ऐसे पाये गये हैं, जिनके लाभर्थी की मौत हो चुकी है

सरकार की ओर से कहा गया है कि सबसे अधिक कार्ड ऐसे पाये गये हैं, जिनके लाभर्थी की मौत हो चुकी है.फिर भी उनके नाम से लोग राशन उठा रहे है.ऐसे मृत लोगों के कुल 1,44,567 कार्ड को रद्द किया गया है.जिसमे सबसे अधिक धनबाद से 12,561, दुमका से 11,581, रांची से 11,169 और पूर्वी सिंहभूम से 9,038 कार्ड निरस्त हुए है.

फ़र्ज़ी कार्ड पर हुई कार्रवाई 

वही 100 साल से ऊपर और 18 साल से नीचे के प्रमुख वाले 8381 कार्ड रद्द हुए है.छह माह से राशन का उठाव नहीं करने वाले 97,867 कार्ड रद्द हुए.दोहरा लाभ ले रहे 7,529 कार्ड रद्द किए गए है.

पढे इस कार्रवाई से मईया समान योजना पर क्या पड़ेगा फर्क

आपको बताएं कि झारखंड सरकार की ओर से मईया सम्मान योजना के तहत 18 से 50 साल की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाते है, इसको सीधे तौर पर सरकार ने राशन कार्ड से जोड़ा था यानि राशन कार्ड के लाभुक ही मैया समान योजना का लाभ उठा सकते है.ऐसे में ढाई लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द किये जाने पर अब मईया सम्मान योजना का असल लाभुको को इसका लाभ मिलेगा.