रांची (RANCHI) : झारखंड पुलिस के एक आईपीएस समेत 17 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को वीरता, राष्ट्रपति और प्रशंसा पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. इन सभी 17 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा.

इनमें से पांच पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को वीरता पदक, एक पुलिसकर्मी को राष्ट्रपति पदक और 11 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है.

झारखंड कैडर के आईपीएस अनूप टी मैथ्यू, जो वर्तमान में सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर हैं, उनको सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.

वीरता पदक पाने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मी

  • एसआई विनय कुमार.
  • हेड कॉन्टेबल प्रमोद राय.
  • कांस्टेबल वेद प्रकाश महतो.
  • कांस्टेबल रामचंद्र महतो.
  • कांस्टेबल कृष्णा मुर्मू.

विशिष्ट सेवा के लिए इन्हें मिला राष्ट्रपति पदक

  • हवलदार कैलाश कुमार श्रेष्ठा.

सराहनीय सेवा के लिए पदक पाने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मी

  • आईपीएस अनुरंजन किस्पोट्टा
  • डीएसपी मनोज कुमार राय.
  • इंस्पेक्टर असित मोदी.
  • एसआई दीपक पुंज.
  • एएसआई महेंद्र महतो.
  • हवलदार विजय थापा.
  • कांस्टेबल विदेशी मांझी.
  • कांस्टेबल अजय कुमार दुबे
  • हवलदार रंजीता कुजूर.
  • कांस्टेबल पुष्पा औरैया.
  • कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह.