धनबाद(DHANBAD) | झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नागरिकों में स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं पर्यटन के प्रति जागरूकता के लिए  विविध कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश है.  जिसके आलोक में उपायुक्त  आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर धनबाद जिला अंतर्गत प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक तोपचांची झील पर साइक्लिंग रैली (साइक्लोथोन) में शामिल हुए. 

उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ जिले वासियों ने तोपचांची चौक से तोपचांची झील तक साइकिल चलाया.  इस दौरान नागरिकों में स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं पर्यटन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.  साथ हीं 'स्वस्थ शरीर-सशक्त राज्य के संदेश को प्रसारित किया गया.  खास कर युवा वर्ग को सतत जीवनशैली अपनाने के लिए  प्रेरित किया गया. 

उपायुक्त  आदित्य रंजन ने कहा कि झारखंड का यह 25वां वर्ष गौरव, संकल्प और विकास का प्रतीक है.  आने वाले अगले 25 साल में झारखंड  विकास के साथ बढ़े, इसी कामना के साथ हम सभी को मिलकर कार्य करना है.  राज्य में शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ व्यवस्था, रोजगार समेत विकास क्षेत्र में कार्य करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि  राज्य स्थापना की यह रजत जयंती 15 नवम्बर को पूरे उत्सवपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी.  जिसमे  आप सभी जिलावासी की सहभागिता महत्वपूर्ण है.  आप सभी जिला वासियों से यह अपील है कि  राज्य स्थापना की यह रजत जयंती के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले.