रांची(RANCHI): झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां अधिवेशन रांची के खेलगांव टाना भगत इनडोर स्टेडियम में 14 और 15 अप्रैल को होगा. कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लगातार कई राउंड की बैठक हो रही है. जिसमें इस अधिवेशन को यादगार बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंप कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारी की बैठक हुई जिसमें अधिवेशन से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. माना जा रहा कि अधिवेशन में कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेवारी भी दी जा सकती है. जिसके  बैठक में केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे सांसद महुआ माजी, अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू, सुप्रियो भट्टाचार्य मंत्री चमरा लिंडा समेत कई विधायक और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए हैं.

बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा 14 और 15 अप्रैल को झारखंड मुक्ति मोर्चा का अधिवेशन होना है. इस अधिवेशन में झारखंड के अलावा उड़ीसा बंगाल बिहार के भी पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. कार्यक्रम का नाम बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम पर होगा. साथ ही स्मृति द्वार का नाम स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के नाम पर होगा. इसका निर्णय तैयारी समिति की बैठक में लिया गया है.

वहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि अधिवेशन को लेकर तीन कमेटी बनाई गई है. जिसमें अधिवेशन को बेहतर तरीके से अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी तय की गई है. स्वागत से लेकर तमाम अतिथियों के जिम्मेवारी अलग-अलग बांटी गई है, यह अधिवेशन बेहद खास होने वाला है. साफ तौर पर देखें तो अधिवेशन में कल्पना को जिम्मेवारी मिलेगी. साथ ही जगरनाथ महतो की झलक भी इस कार्यक्रम में देखने को मिलेगी. साथ ही नई ऊर्जा के साथ बिहार और अन्य राज्य के चुनाव में झामुमो अपनी ताकत दिखाएगी.