भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर औधोगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के गोपालपुर पुल के समीप बाईपास पर हाइवे पेट्रोलिंग के जवान गौ तस्करों से अवैध वसूली करते दिखे. बताते चलें कि उक्त पेट्रोलिंग गाडी मे Si उमेश कुमार प्रसाद थे,और एक जवान गाड़ी में स्थित सिस्टम पर बैठे थे और उक्त गाड़ी का चालक दिनकर कुमार सिन्हा मवेशियों के गाड़ी को रोककर दिनदहाड़े अवैध वसूली कर रहे थे.
सवाल पूछने पर गोल मटोल जवाब देते दिखे जवान
पदाधिकारी से जब पूछा गया कि हाइवे पेट्रोलिंग का कार्य क्या होता है तो उन्होंने टालमटोल करते जबाब दिया.इन सारी घटनाओं का दृश्य तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि अब 112 की हाइवे पेट्रोलिंग टीम भी गौ तस्करों को बढ़ावा दे रही है जबकि पुलिस को उसपर कारवाई करनी चाहिए.
क्या प्रशासन करेगा कार्रवाई
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस वायरल विडियो पर वरीय पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन क्या कारवाई करती है.

Recent Comments