टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के कोडरमा की शमा परवीन बड़ी खूंखार निकली है. एटीएस के पूछताछ में दिल दहलाने वाले खुलासे सामने आये हैं. एटीएस अधिकारियों के मुताबिक शमा परवीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से भारत पर हमला करने की अपील की थी. एटीएस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 9 जुलाई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के दो दिन बाद, शमा परवीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की. जिसमें जनरल मुनीर से भारत पर हमला करने के 'सुनहरे मौके' का फायदा उठाने की अपील की गई. मुनीर की तस्वीर के साथ फेसबुक पोस्ट में शमा परवीन ने कहा, "आपके पास एक सुनहरा मौका है... इस्लाम का प्रचार करने, मुस्लिम ज़मीनों को एकीकृत करने और हिंदू धर्म और यहूदियों को खत्म करने के लिए खिलाफत योजना को अपनाएँ... इसलिए आगे बढ़ें."

गुजरात एटीएस ने बताया कि शमा परवीन अंसारी दो फेसबुक पेज और एक इंस्टाग्राम हैंडल चलाती थी. सोशल मीडिया पर 10 हज़ार फ़ॉलोअर्स हैं. इन सोशल मीडिया हैंडल्स के ज़रिए वह AQIS और कुछ अन्य कट्टरपंथी प्रचारकों की भड़काऊ, जिहादी और भारत विरोधी सामग्री शेयर करती थी.

शमा परवीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक मौलवी को सेना का समर्थन करने और पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए भारतीय मुसलमानों की आलोचना करते सुना जा सकता है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शमा द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीडियो क्लिप में, लाहौर की लाल मस्जिद के इमाम अब्दुल अज़ीज़ को सरकार के खिलाफ सशस्त्र क्रांति के माध्यम से भारत में खिलाफत व्यवस्था स्थापित करने के बारे में भड़काऊ बयान दिया गया है. 

29 जुलाई को गुजरात ATS ने किया था गिरफ्तार 

गौरतलब है कि सोशल मीडिया साइट्स के जरिए लड़कों को देश विरोधी गतिविधियों के लिए रेडिकलाइज करने के मामले में शमा परवीन को गुजरात ATS ने गिरफ्तार किया है. शमा पाकिस्तान से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिये सीधे संपर्क में थी और चार से पांच ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम कर रही थी. शमा परवीन भारत में AQIS (Al-Qaeda in the Indian subcontinent)  से जुड़ी थी. एटीएस ने उसे सोशल मीडिया के ज़रिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन 'अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट' (एक्यूआईएस) का प्रचार करने के आरोप में 29 जुलाई को उसके घर से गिरफ्तार किया था.

बता दें कि शमा का नेटिव प्लेस झारखंड का कोडरमा जिले का है. लेकिन कई वर्षों से हैदराबाद में रह रही थी. वही पिछले 04 वर्षों से वो बेंगलुरु में रह  रही थी. इसी दरम्यान वो आतंकी गतिविधि में संलिप्त हुई है. शमा के पास से 69 सोशल मीडिया हैंडलर्स की आईडी मिली है जिस लेकर जांच की जा रही है. उम्मीद है आनेवाले दिनों में और भी नए खुलासे और गिरफ्तारी होंगी.