टीएनपी डेस्क(TNP DESK): लड़कियों को अक्सर लंबे बाल रखना पसंद होते हैं. लंबे बाल सुंदरता की निशानी भी होती है. लेकिन एक लड़की के लिए यही लंबे बाल उसकी जान जाने की वजह भी बन गई. जी हां, आपको जानकर ये हैरानी होगी की एक 13 साल की बच्ची के लंबे बाल उसकी जान के दुश्मन बन गए. 13 साल की बच्ची को लंबे बाल बहुत पसंद थे उन्हें वह हमेशा संवार कर रखती थी. लेकिन एक दिन इन्हीं के कारण उसकी जान भी चली गई.
बताया जा रहा है कि बच्ची गैस चूल्हा जला रही थी और जैसे ही उसने माचिस की तीली जलाई चूल्हे में से आग की तेज लपटें निकली और बच्ची के बाल उस आग के लपटों में आ गए. देखते ही देखते बच्ची बुरी तरह से झुलस गई. यह मामला बिहार के गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव की है.
वहीं, घटना के बाद आनन-फानन में बच्ची को असपातल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बुरी तरह झुलसने के कारण बच्ची को नहीं बच पाई. परिजनों ने बताया कि 13 साल की रवीना कुमारी घर के रसोई में चाय बनाने गई थी. इतने में जैसे ही गैस चूल्हा जलाने के लिए उसने माचिस जलाई वैसे ही चूल्हे से आग की लपटें निकली और रवीना के बाल और कपड़ें आग के चपेट में आ गए. इस घटना में रवीना बुरी तरह से झुलस गई थी. उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
बता दें कि, रवीना को लंबे बाल रखने का काफी शौक था लेकिन उसे ये नहीं पता था की उसके ये लंबे बाल उसकी जान जाने की वजह बन जाएंगे.
Recent Comments