टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सभी लाभुक जानना चाह रही है कि आखिर कब अप्रैल और मई माह की किस्त मिलेगी. देखा जाए तो मई का महीना भी दो दिनों में खत्म हो जाएगा. अगर देखें तो 13 मई को ही महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने जिला कोषांगों को कुल 9,609 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए थे. इसके बाद भी अबतक लाभुकों को भुगतान होने पर सस्पेंस बरकरार है. राशि आवंटन के बाद जानकारी मिली थी 18 मई से मंईयां योजना के लाभुकों को भुगतान शुरू किया जाएगा, लेकिन राशि नहीं मिलने पर लाभुकों में असमंजस है. लाभुकों के मन में स्वाभाविक रूप से यह प्रश्न उठने लगा है कि आखुर पैसा कब आएगा?

जहां तक लाभुको की ​​संख्या की बात की जाए तो सबसे ज्यादा लाभुक गिरिडीह से हैं. दूसरे नंबर पर रांची, तीसरे नंबर पर धनबाद, चौथे नंबर पर बोकारो और पांचवें नंबर पर पलामू है. मंईयां योजना को लेकर यह भी सवाल है कि इस बार कितने लाभुकों को राशि का भुतनाल किया जाएगा. क्योंकि इस मुद्दे पर विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

आधार सीडिंग बनी बड़ी बाधा

इस देरी के पीछे मुख्य कारण आधार सीडिंग की प्रक्रिया बताई जा रही है. कई महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं थे या आवेदन में त्रुटियां पाई गई थीं. इसे देखते हुए सभी जिलों में आधार सीडिंग के लिए विशेष शिविर लगाए गए थे. अब विभाग का कहना है कि आधार सीडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन फाइनल क्रॉस चेक और जीरो एरर सिस्टम सुनिश्चित करने में कुछ और समय लगेगा.

अब एक साथ दो किस्त नहीं, अप्रैल की सिर्फ 2500 रुपये ही मिलेंगे

हाल ही में विभागीय सचिव मनोज कुमार ने स्पष्ट किया है कि अब लाभार्थियों के खाते में दो महीने की किस्त एक साथ भेजने की बाध्यता खत्म कर दी गई है. यानी अब सिर्फ एक महीने की राशि- 2500 रुपये ही भेजी जाएगी, वह भी तब जब सारा डाटा पूरी तरह सत्यापित और त्रुटिरहित पाया जाएगा.