टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां एक बड़ा हादसा हुआ है. बापटला जिले में एक खदान हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कर जारी है.

इस खान दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानिए

ताजा जानकारी के अनुसार एक निजी ग्रेनाइट खदान में यह हादसा हुआ है जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल बताए गए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है‌. यह हादसा बल्लिकुरवा क्षेत्र में उस समय हुआ जब खदान का एक किनारा अचानक ढह गया. इसके कारण बहुत सारे मजदूर पत्थरों के नीचे दब गए. मलबे में दबे होने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. नजदीक के अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया. कुछ मजदूरों के अभी भी दबे होने की आशंका है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर शोक जताया है.

उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. घायलों को बेहतर इलाज का प्रबंध करने का निर्देश दिया है. जिला कलेक्टर के अनुसार घायलों को समुचित इलाज के लिए आवश्यक निर्देश अस्पतालों को दिए गए हैं. जिला कलेक्टर जे वेंकट मुरली के अनुसार निजी ग्रेनाइट फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों में लापरवाही बरतने के साक्ष्य मिले हैं.इस घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है. ताजा जानकारी के अनुसार यहां पर 15 से 20 मजदूर काम कर रहे थे. इनमें से अधिकांश मजदूर ओडिशा राज्य के थे. हादसा के समय ब्लास्ट किया जा रहा था.