TNP DESK- बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. सरकार ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के मकसद से 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, साथ ही कई जिलों में डीएसपी रैंक के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.
इस फेरबदल के तहत मो. मोहिबुल्लाह को पटना का एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया है. राजधानी में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर होगी.
इसके अतिरिक्त निम्नलिखित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) स्तर पर नई तैनातियाँ की गई हैं:
शैलजा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हिलसा (नालंदा) बनाया गया है.
साकेत कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिक्रमगंज (रोहतास) के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है.
गरिमा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरैया (मुजफ्फरपुर) पद पर नियुक्त किया गया है.
साक्षी कुमारी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बलिया (बेगूसराय) बनाया गया है.
कमल मीणा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी (पटना) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है. अधिकारियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निष्पक्ष और प्रभावी भूमिका निभाएँगे. राजनीतिक माहौल में तेजी और आगामी चुनावों की आहट के बीच यह फेरबदल सरकार की रणनीतिक तैयारी का संकेत माना जा रहा है.
Recent Comments