देवघर (DEOGHAR) : मैट्रिमोनियल साइट किसी किसी के लिए वरदान तो किसी के लिए ख़ौफ़नाक भी होता है. साइट के माध्यम से दिल मिले तो जीवन जीने के लिए बन जाता है, अगर नही मिले तो जीवन की लीला भी समाप्त हो सकती है. कुछ ऐसा ही मामला झारखंड के देवघर से सामने आया है. जहां एक साल पहले यानी वर्ष 2024 में shadi.com पर बिहार के सिवान जिला के रहने वाला 30 वर्षीय रवि शर्मा की मुलाकात देवघर के जून पोखर मोहल्ला की रहने वाली 24 वर्षीया लवली शर्मा से हुई. साइट से हुई दोस्ती से दोनों एक दूसरे से शादी करने की ठान ली. पिछले वर्ष दोनों ने शादी भी कर ली. शादी के कुछ दिन बाद दोनों गुवाहाटी रहने लगे. रवि शर्मा गुवाहाटी में काम करता था. उसी दौरान कुछ मुद्दा को लेकर दोनों के बीच तकरार शुरू हो गया.

बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रतिदिन नोकझोंक और बहसा बहसी पुरजोर तरीके से होता था. इसके बाद दोनों ने गुवाहाटी से देवघर रहने का फैसला किया. देवघर के नगर थाना अंतर्गत सिंघवा रोड स्थित कालीबाड़ी मुहल्ला में दो दिन पहले ही एक किराया के मकान में रहना शुरू किया. 3 नवंबर को दोनों दम्पति पूजा पाठ कर घर मे रहने लगे. बताया जा रहा है कि लवली शर्मा स्थानीय एक दोपहिया वाहन शोरूम में काम करती थी, वहीं रवि देवघर में ही किसी बैंक में बीमा शाखा में कार्य शुरू किया था.

बीती रात दोनों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे. दोनों ने एक दूसरे के ऊपर चाकू से हमला शुरू कर दिया. दोनों के शरीर पर चाकू से इतने जख्म हुए की दोनों की मौत हो गयी. घटना की खबर नगर थाना को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा