टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दुनिया में सबसे समझदार पक्षियों की बात की जाती है तो तोता का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है क्योंकि ये अपनी तेज बुद्धि और अनोखी बोली की नकल की वजह से पहचाना जाता है.दुनिया में यही एक मात्रा ऐसा जानवर है जो इंसानों की तरह बोल सकता है.तोता किसी की भी नकल उतार सकता है जो भी वह सुनता है तुरंत बोलने लगता है जिसकी वजह से लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते है. वही देखने में भी काफी ज्यादा क्यूट नजर आता है. देखने में हरा और सुनहरा रंग इसका लोगों का मन भा जाता है.सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक तोता सर पर हेलमेट लगा साइकिल चलाता हुआ नजर आ रहा है.

 माथे पर हेलमेट पहन  चलाई साइकिल तो देखते रह गए लोग

आपको बता दें कि दुनिया में जितने भी जानवर है अगर वफ़ादारी की बात होती है तो सबसे पहले नंबर पर कुत्ते का नाम आता है क्योंकि कुत्ते से ज्यादा वफ़ादार जानवर दुनिया में कोई भी नहीं है.वही बात अगर समझदारी और बुद्धि की होती है तो तोता को सबसे पहले नंबर पर रखा जाता है मिट्ठू मियां का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे तोता धड़ल्ले से साइकिल चलाता हुआ नजर आ रहा है एक आम आदमी की तरह वह भी माथे पर हेलमेट लगाए हुए है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है.

काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है लोग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी साइकिल है और एक तोता बैठा है, उसका मालिक हेलमेट भी पहनाता है, फिर उसके बाद मिट्ठू मियां की ड्राइविंग देख कर लोग भी हैरान है.वीडियो इतना क्यूट है कि लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है वही लाइक शेयर और कमेंट कर रहे है.वही लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि एक छोटा सा पक्षी ऐसा कैसे ऐसा कर सकता है.वीडियो पर लोग भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं यही वजह है कि वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है.

सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ा रहे है मिट्ठू मियां

एक ने वीडियो पर लिखा हैं किया हैं कि अब इंसानों को तोता से सिखने की जरूरत है सड़क सुरक्षा और हेलमेट कितना ज्यादा जरूरी है. वही टोटे की ट्रेनिंग के लिए भी लोग काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है.लोग कह रहे हैं कि क्या ट्रेनिंग दी है वाह भाई वाह.