रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से (1 अगस्त) से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सदन को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि यह सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल पाँच कार्यदिवस निर्धारित किए गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 4 अगस्त को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बजट के माध्यम से सरकार वर्ष के शेष महीनों के लिए अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति लेगी.

सत्र की शुरुआत के दौरान अध्यक्ष ने झारखंड के दिशोम गुरु और वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का भी विशेष रूप से उल्लेख किया. उन्होंने सदन की ओर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. विपक्ष भी कई सवालों पर सरकार से जवाब मांग सकता है. झारखंड विधानसभा का यह सत्र राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि आने वाले महीनों में राज्य में चुनावी हलचल शुरू हो सकती है.