टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बीते मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में भीषण बादल फटने के बाद हालात बेहद गंभीर बनी हुई है. जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में अचानक आई मौसमीय आपदा ने जनजीवन को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया. खीरगंगा नदी में अचानक आए उफान से इलाके में भारी तबाही मचा दी है. इस दौरान दर्जनों मकान, होटल और होम स्टे बह गए हैं, वहीं अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं. जबकि 100 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं. इधर मलबे और तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू में भारी दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन फिरभी सेना, NDRF और SDRF की टीमें मौके पर डटी हुई है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. साथ ही लापता लोगों की तलाश में डॉग स्क्वॉड और ड्रोन की मदद भी ली जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतें. स्थानीय लोगों और राहत दलों के अनुसार, तेज़ बहाव में कई मकान माचिस की डिब्बियों की तरह बहते नजर आए थे.
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को धराली पहुँच कर राहत कार्यों की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित व्यक्ति को आवश्यक सहायता पहुंचाएगी और पुनर्वास के प्रयास तेज किए गए हैं. पीएम मोदी ने भी सीएम से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. क्षेत्र की सड़कों और पुलों के टूटने से गांव का संपर्क बाकी हिस्सों से कट गया है, लेकिन 225 से ज्यादा सेना के जवान राहत और बचाव में जुटे हुए हैं.
Recent Comments