टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप भी दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में हैं तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है. चाइनीज टेक स्मार्टफोन कंपनी VIVO के सब ब्रांड कंपनी iQOO ने किफायती दामों में तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. iQOO ने iQOO Z सीरीज में दो मॉडल लॉन्च किये हैं जिसमें iQOO Z10 और iQOO Z10X शामिल है.
इन दोनों मॉडल में दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग की सुविधा यूजर्स को मिलेगी. iQOO Z10 में कंपनी ने 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7300mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिससे iQOO Z10 बड़ी बैटरी वाला भारत का पहला स्मार्टफोन हो गया है. वहीं, iQOO Z10X की बात करें तो इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. धमाकेदार प्रोसेसर के साथ दोनों ही स्मार्टफोन में कैमरे भी तगड़े दिए गए हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इस फोन की कीमत और फीचर्स.
क्या है दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और कब से शुरू होगी सेल
iQOO Z10 की सेल 16 अप्रैल व iQOO Z10X की सेल 22 अप्रैल से शुरू होगी. ग्राहक दोनों स्मार्टफोन को iQOO India स्टोर और ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon से खरीद सकते हैं. वहीं, दोनों की कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन्स के वेरिएंट के हिसाब से इनकी कीमत रखी गई है. iQOO Z10 की शुरुआती कीमत 21,999 है तो वहीं iQOO Z10X की 13,499 रुपए से शरू है. इसके अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon से खरीदने पर आपको डिस्काउंट भी मिलेगा. iQOO Z10 पर 2000 रुपए का बैंक ऑफर मिलेगा, जिससे इसकी कीमत 19,999 रुपए हो जाएगी. इसके अलावा इस मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर भी ग्राहकों को मिलेगा.
वहीं, iQOO Z10X की सेल 22 अप्रैल से शुरू होगी. इस मॉडल पर भी Amazon ग्राहकों को 1000 रुपए का बैंक ऑफर दे रहा है. जिससे इस की कीमत 12,499 रुपए हो जाएगी.
iQOO Z10 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: iQOO Z10 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5000nits की पीक ब्राइटनेस वाला 6.77-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
कैमरा: iQOO Z10 के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें OIS वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का का कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: iQOO Z10 में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है, Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करेगा.
बैटरी: iQOO Z10 में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,300mAh की बैटरी दी गई है.
रैम और स्टोरेज: iQOO Z10 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें पहला वेरिएंट 8GB + 128GB, दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB और तीसरा वेरिएंट 12GB + 256GB है.
कीमत: वेरिएंट्स के हिसाब से iQOO Z10 की कीमत रखी गई है. पहले वेरिएंट 8GB + 128GB की कीमत 21,999 रुपए, दूसरे वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत 23,999 रुपये और तीसरे वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत 25,999 रुपये है.
कलर: iQOO Z10 को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. जिनमें ग्लेशियर सिल्वर और स्टेल ब्लैक ऑप्शन है.
iQOO Z10x के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: iQOO Z10x में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7inch की LCD डिस्प्ले दी गई है.
प्रोसेसर: iQOO Z10x में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 पर काम करेगा.
कैमरा: iQOO Z10 x के बैक पैनल में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का HD प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है.
बैटरी: iQOO Z10x में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी दी गई है.
रैम और स्टोरेज: iQOO Z10x को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें पहला वेरिएंट 6GB + 128GB, दूसरा वेरिएंट 8GB + 128GB और तीसरा वेरिएंट 8GB + 256GB है.
कीमत: वेरिएंट्स के अनुसार iQOO Z10x के तीनों मॉडल्स के दाम भी अलग-अलग हैं. पहले वेरिएंट 6GB + 128GB की कीमत 13,499 रुपये, दूसरे वेरिएंट 8GB + 128GB की कीमत 14,999 रुपये और तीसरे वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है.
कलर ऑप्शन: iQOO Z10x को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. जिनमें Ultramarine और Titanium कलर ऑप्शन्स है.
Recent Comments