टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सांपों को देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो जाते है. जब भी अचानक कहीं एक भी सांप दिख जाए तो फिर लोग दबे पांव पतली गली से निकल लेते हैं, लेकिन सोचिए जरा एक जगह पर अगर आपको लाखों सांप दिखें तो फिर आप क्या करेंगे. आप ठीक वैसा ही करेंगे जैसा सभी करते हैं आप भाग जायेंगे. एक जगह इतने सारे सपने की कल्पना करना भी डरावने सपना से कम नहीं है, लेकिन एक ऐसे ही नजारे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं.

हर साल नागिन की तलाश में पहुंचते है सांप

आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बतानेवाले हैं जो सांपों का हनीमून स्पॉर्ट कहा जाता है. जहां हर साल नाग नागिन रोमांस करते हुए देखे जाते हैं. यहां हर साल 75 हजार से डेढ़ लाख तक सांप पहुंचते हैं और फिर अपने पार्टनर की तलाश करते हैं जैसे उन्हें पार्टनर मिल जाता है उनका हनीमून शुरू हो जाता है.आपको बतायें कि हर साल बसंत ऋतु में लाखों सांप कनाडा के मैनेटोबा में मौजूद शहर नर्सिस में पहुंचते हैं. इसको देखकर लोग चमत्कारी घटना भी कहते हैं.

बसंत ऋतु में शुरु होता है इनका प्रवास

आपको बतायें कि यहां पहुंचने वाले सांप पूर्वी गार्टर हैं जिनके शरीर पर लाल धारियां होती हैं. हर साल मार्च से जून तक के महीने में जीव वैज्ञानिक यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और सांपों की मीटिंग और उनके व्यवहार का अध्ययन करते हैं ताकि ये पता लगाया जा सके कि आखिर सांप व्यवहार कैसे करते हैं.कनाडा के शहर में जैसे ही सर्दी समाप्त होती है सांपों का प्रवास शुरू हो जाता है सांप यहां चुना पत्थर की दरारों से बनी गुफ़ाओं में ज़मीन में रहते हैं, जैसी बसंत ऋतु आती है पहले नर सांप जागते हैं और साथी मादा की तलाश में बाहर आ जाते हैं जो उन्हें नागिन अपनी योग्य समझती है उसके साथ संबंध स्थापित करती है.

पढ़ें क्या होता है मीटिंग बॉल

जैसे ही सांप हनीमून डेस्टिनेशन पर आते है. नर सापं अपने साथी की तलाश में समूहों के इर्द-गिर्द घूमते हैं और कोशिश करते हैं कि वह अपने साथी को इंप्रेस कर लें और अपना पार्टनर बना लें. इस प्रक्रिया को मीटिंग बॉल कहा जाता है.यहां लगनेवाला सांपों का जमावड़ा सांपों की मीटिंग सीजन का हिस्सा माना जाता है.

हर साल गाडियों से दबकर मर जाते है हजारों सांप

 नर्सिस के गुफा में हजारों सांप घुमते हैं. यह क्षेत्र काफी भीड़भाड़ वाला है. यह हाईवे के पास है जहां हर साल हजारों सांप गाड़ियों से दबकर मर जाते हैं, जिसको देखते हुए यहां के लोगों ने राजमार्ग के नीचे सुरंग बनाई ताकि सांपों को दुर्घटना से बचाया जा सके.