पटना(PATNA): राजधानी पटना के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक इनकम टैक्स गोलंबर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब चलती एक टाटा सूमो में अचानक आग लग गई.देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी और पूरे इलाके में धुआं फैल गया.
कुछ ही पलों में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सूमो वाहन से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया.आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के वाहन चालकों ने तुरंत अपनी गाड़ियां रोक दीं और मौके से दूरी बना ली.
आग लगने की वजह तक ख़ुलासा नहीं हो पाया है
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना के कारण इनकम टैक्स चौराहे पर काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा.
Recent Comments