पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ राकेश कुमार नाम के व्यक्ति ने सात शादियों के बाद आठवीं बार भी शादी रचा ली,लेकिन इस बार उसकी चालाकी पर पर्दा उठ गया.आठवीं पत्नी से मारपीट की घटना ने राकेश की पुरानी करतूतों को उजागर कर दिया है, जिसके बाद पीड़ित महिला ने न्याय की मांग को लेकर बिहार राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है.

कपड़ो की तरह पत्नी बदलता है ये युवक

जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार ने खुद को अविवाहित बताकर एक महिला से आठवीं शादी की. कुछ समय तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन फिर पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना शुरू हो गई. मारपीट की शिकायत के बाद जब पड़ताल शुरू हुई, तो राकेश की पहली से लेकर सातवीं शादी तक की सच्चाई सामने आई.

सात शादी के बाद भी नहीं भरा पेट तो करने चला 8वीं शादी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि राकेश ने न सिर्फ उसकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, बल्कि उसे धोखे में रखकर विवाह किया. महिला ने महिला आयोग से इस मामले की उचित जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महिला आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की

महिला आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो राकेश कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा.

घटना को लेकर चर्चा का माहौल

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है.कई लोगों ने मांग की है कि ऐसे ठग प्रवृत्ति के लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि महिलाएं भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार न हो.