टीएनपी डेस्क -  पाकिस्तान में एक बार फिर से ट्रेन को हाईजैक किया गया है. इससे पहले भी पख़्तूनख़्वा में ट्रेन को हाईजैक किया गया था. जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया गया था. इस बार कराची से क्वेटा की ओर जा रही ट्रेन को रास्ते में रोकने का प्रयास किया गया. इसे बलूचिस्तान में घुसने की अनुमति नहीं दी गई. जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ सौ यात्री बोलन मेल एक्सप्रेस से सिंध प्रांत के जकोबाबाद जा रहे थे.पाकिस्तान सरकार को जैसे ही यह खबर मिली.वैसे ही हंगामा शुरू हो गया. अफरातफरी मच गई.

रेलवे के अधिकारियों को हमले की आशंका थी

रेलवे के अधिकारियों को यह गुप्त सूचना मिली थी कि बोलन एक्सप्रेस में कई विद्रोही स्वर है जो हमला कर सकते हैं इसलिए ट्रेन को जकोबाबाद में ही रोकने का निर्देश दे दिया गया. यह एक तरह से ट्रेन को हाईजैक करने की पूरी तैयारी थी .जानकारी के  मिलने के बाद यात्रियों को उतार दिया गया.सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेन को जकोबाबाद से आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई.पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को यह खबर थी कि ट्रेन पर हमला हो सकता है.मालूम हो कि पिछले महीने यानी 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया गया था.

उसमें कई सैनिक भी मौजूद थे.बलोच के विद्रोहियों ने सैनिकों की हत्या कर दी थी काफी ज्यादा के बाद ट्रेन को कब्जे से मुक्त कराया गया था.रेलवे अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा कर्म से ट्रेन की आगे की यात्रा स्थगित कर दी गई. बलूच लिबरेशन आर्मी के द्वारा ट्रेन पर हमले की आशंका थी.