TNP DESK: पलामू जिला के हुसैनाबाद में बीते शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी. 11 हजार विद्युत लाइन को दुरुस्त करने के दौरान अचानक बिजली चालू कर दी गई. जिससे लाइन में काम कर रहे एक मिस्त्री की जान चली गई. इस मामले में विभाग ने महाप्रबंधक सुनिल कुमार को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू कर दिया है. साथ ही विभाग ने साफ किया है कि बिजली दुरुस्त करने के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल सुनिश्चित होना चाहिए. इसके लिए बार बार निर्देशित करने के बाद भी लापरवाही की गई। एक गलती की वजह से कर्मी की जान चली गई है.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा आदेश संख्या 498 जारी करते हुए लिखा है कि jbvnl के हर बैठक में सभी महाप्रबंधक को यह आदेश दिया गया है कि बिजली के काम के समय सभी कर्मी सुरक्षा उपकरणों का पूरा ख्याल रखेंगे. लेकिन इसे अनदेखा किया गया और 19 तारीख को घटित घटना के लिए प्रथम दृष्टाय दोषी मानते हुए उन्हे निलंबित किया जाता है.
बता दे कि बीते शुक्रवार की घटना के बाद पूरे विधायक,पूर्व मंत्री समेत सभी गणमान्य लोगों ने इस मामले में दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए gm पर गाज गिराया है. साथ ही सभी विभागीय अधिकारी से लेकर कर्मचारी को सख्त आदेश दिया है कि आगे ऐसी घटना ना दोहराई जाए जिसका ख्याल रखे.
स्थानीय अभियंता और दोषी ऑपरेटर पर कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीणों व मृतक के परिजनों में आक्रोश है।
Recent Comments