पटना(PATNA):पटना में रविवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नगर निगम की बैठक में हुए विवाद को लेकर पुलिस ने मेयर सीता साहू के घर पर छापेमारी की. यह कार्रवाई रात लगभग 1:30 बजे हुई, जब कई थानों की पुलिस टीम मेयर के कंकड़बाग स्थित आवास पर पहुंची.

पढ़ क्या है पूरा मामला 

सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम की बैठक के दौरान मेयर के पुत्र शिशिर कुमार गुप्ता पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है.इस मामले में उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. उसी सिलसिले में पुलिस पूछताछ के लिए मेयर आवास पहुंची थी.पुलिस की कार्रवाई की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मेयर आवास के बाहर इकट्ठा हो गए और पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे.आक्रोशित लोगों ने सड़क पर धरना शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.

हंगामा देख पुलिस को हटना पड़ा पीछे

स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस को मौके से पीछे हटना पड़ा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने देर रात जानबूझकर डराने की कोशिश की और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया.नगर निगम की हालिया बैठक के दौरान किसी मुद्दे पर तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद मेयर के बेटे शिशिर कुमार गुप्ता पर एक सदस्य ने मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया.इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की.फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. वहीं, मेयर पक्ष की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.