धनबाद (DHANBAD) : चर्चित विधायक टाइगर जयराम महतो ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग के संबंध में  स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि मेरे पार्टी के सहयोगी राज देश रतन जी ने भावा वेश में गृह मंत्री जी को पत्र लिखकर मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए पत्र लिखा है. उनके प्रेम भावना का मैं कद्र करता हूं. झारखंड की जनता का मुझे आशीर्वाद चाहिए. आपका बेटा सुरक्षित रहेगा.

दरअसल जेड श्रेणी के पत्र के वायरल होने के बाद बुधवार को दिनभर इस पर  चर्चा होती रही. उसके बाद बुधवार की शाम को विधायक जयराम महतो ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अपनी बात रखी है.