धनबाद (DHANBAD) : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को धनबाद में लगभग 3:45 घंटा रहेगी. वह आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच रही है. राष्ट्रपति के आगमन और यातायात व्यवस्था के लिए कई बदलाव किए गए हैं.
शुक्रवार को शहर के सभी पब्लिक स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है. पीके राय कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, वीएस एस महिला कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है. छात्रों को परेशानी नहीं हो, इसलिए यूनिवर्सिटी ने यह निर्णय लिया है.
शुक्रवार को पहली पाली में प्रस्तावित पोस्ट बेसिक नर्सिंग फर्स्ट ईयर 23 ,25 की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. अब उक्त विषय की परीक्षा अब 18 अगस्त को पहली पाली में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी. इसके पहले गुरुवार को राष्ट्रपति के कार्केड का ट्रायल रन किया गया. बरवा अड्डा हवाई अड्डा से लेकर आईआईटी कैंपस तक ट्रायल रन किया गया. प्रशासन का यह ट्रायल रन सफल रहा.
ट्रायल रन के दौरान सभी चौक चौराहों को बंद कर दिया गया था .रूट पर पड़ने वाले मोहल्ले को जोड़ती सड़क की भी बैरिकेडिंग कर दी गई थी. सभी एप्रोच रोड और चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments