देवघर (DEOGHAR) : 11 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक बार फिर देवघर आएंगी. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. सर्किट हाउस में कुछ देर आराम करने के बाद वह देवीपुर स्थित एम्स जाएंगी, जहां वह दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तीर्ण मेडिकल छात्रों को प्रमाण पत्र देंगी. उम्मीद है कि राष्ट्रपति उस दिन एम्स में इमरजेंसी सेवा का शुभारंभ कर सकती हैं. राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने एम्स परिसर और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

रिपोर्ट-ऋतुराज