रांची: रांची जिले में चौकीदार के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गई है. जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की स्क्रूटिनी के बाद कुल 6564 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य पाया गया है. बता दे की रांची के कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है. 16 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट https://ranchi.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर पद, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल संख्या देने के बाद ओटीपी डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी भी आप वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. ताकि परीक्षा वाले दिन कोई परेशानी न हो. साथ ही उम्मीदवार को परीक्षा केंद्रों पर कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का ले जाना माना है.
Recent Comments