TNP DESK- रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के कटमकुली गांव में बीते कुछ दिनों से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का एक युवक लगातार अशांति फैलाने के साथ साथ महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक हाल ही में हुए एक एक हत्याकांड से भी जुड़ा रहा है और संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल है. बताया जा रहा है कि उसने एक महिला शिक्षिका को लेकर अभद्र टिप्पणी किया. जिसके बाद लोगों में इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है. वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि सरकारी स्कूल के कैंपस में युवक महिला शिक्षिका के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है. युवक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि "भगवा चड्डी पहन कर आती हो" का समझी रे.. वहीं आस पास छोटी छोटी स्कूली बच्चियां भी हैं. युवक का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे काफी शर्मनाक बता रहे हैं. 

बाबूलाल ने ट्वीट कर आरोपी पर तुरंत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का दिया निर्देश 

वहीं इस मामले में बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर इस घटना को बेहद शर्मनाक और निंदनीय बताया है. बाबूलाल ने ट्वीट कर लिखा रांची के पिठौरिया स्थित सरकारी स्कूल परिसर में महिला के पहनावे पर की गई अभद्र टिप्पणी हमारे सामाजिक मूल्यों और संस्कृति पर कलंक है. यह झारखंड है, तालिबान नहीं. विद्यालय परिसर और बच्चियों के बीच सुरक्षित माहौल बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. @ranchipolice आरोपी पर तुरंत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की शर्मनाक हरकत करने का साहस न कर सके.