रांची(RANCHI): पंडरा ओपी में तोड़ फोड़ और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने अब तक दो महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसकी जानकारी सीटी एसपी पारस राणा ने प्रेस वार्ता कर दी है. फिलहाल पुलिस अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चला रही है.पुलिस ने जिन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है उनमें चंदन कुमार, महेश साव, दिनेश राय, कुणाल यादव, कुंदन कुमार यादव, अनमोल जायसवाल, मीना देवी और प्रिया कुमारी शामिल है.

दरअसल यह मामला एक हफ्ते पहले का है, जहां एक सड़क हादसे में गुमला जिले के निवासी घायल हो गए थे. जिसके बाद उनका इलाज रांची के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार देर रात उस शख्स की मौत हो गई. शख्स की मौत के बाद भारी संख्या में लोग परिजनों के साथ पहुंचे और सड़क जाम कर दी. इसके बाद पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया लेकिन थोड़ी ही देर में मामला फिर बिगड़ गया और लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया.

सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष थाने पर पहुंच गए औऱ जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान थाना परिसर में घुसकर सरकारी वाहन, अभिलेश और फर्नीचर को पूरी तर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. थाना प्रभारी पर भी जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें वे गंभीर रूप से घाटल हो गए थे. फिलहाल आज पुलिस ने मामले से जुड़े कुल 8 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस ने सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में सरकारी संपत्ति और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.  साथ  ही जानकारी यह मिल रही है कि कुछ असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर जमीन दलालों ने भीड़ को भड़काने का काम किया था. अब पुलिस के अनुसार ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जल्द ही अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.