भागलपुर(BHAGALPUR): एक बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से आई है जिसमें पांच कांवरियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रविवार की मध्य रात्रि शाह कुंड के समीप एक गांव से पिकअप पर सवार होकर एक दर्जन कांवरिया श्रद्धालु सुल्तानगंज जा रहे थे.तभी ये हादसा हुआ
कहां हुआ यह हादसा जानिए विस्तार से
स्थानीय पुलिस के अनुसार इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. ड्राइवर का अभी तक पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि सुल्तानगंज जाने वाली सड़क पर कीचड़ लगा हुआ था. सड़क भी सकरी थी. अचानक पिक अप वैन एकबारगी कच्ची मिट्टी में फिसलने लगा और किनारे में धमना नदी के पानी में डूब गया. यह भी कहा जा रहा है कि जब पिकअप वैन फिसलने लगा तो वह बिजली के तार से जा टकराया और इस कारण वाहन में करंट भी लग गया. दूसरी तरफ यह वाहन पानी में डूब गया. शाहकुंड थाना की पुलिस सूचना पाकर यहां पहुंची. सभी को बगल के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सभी लोग सुल्तानगंज में गंगाजल भरकर जेठौरनाथ मंदिर जाकर जलाभिषेक करने वाले थे. मरने वालों में खेरई के संतोष कुमार,मनोज कुमार,विक्रम कुमार, रवीश कुमार उर्फ मुन्ना कुमार और अंकुश कुमार शामिल है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों का इलाज हो रहा है.
Recent Comments