SBI Clerk Recruitment 2025:  सरकारी बैंक में नौकरी की चाहत है तो आपके पास सुनहरा मौका है. एसबीआई ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 6 अगस्त से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त तक  है.  इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एसबीआई क्लर्क के कुल 6,589 पद भरे जाएंगे. योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाकर  अप्लाई कर सकते हैं. 

शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

आयु सीमा(Age Limit)

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष  होनी चाहिए.  आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को  सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क(Application Fee)

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं लगेगा. 

चयन प्रक्रिया(Selection Process)

उम्मीदवारों को सिलेक्शन तीन चरणों में होगा. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवार का स्थानीय भाषा का टेस्ट देना होगा.