टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कहते हैं न कि मरता क्या नहीं करता. जब बात जान पर आ जाती है तो इंसान तो इंसान जानवर भी कुछ भी कर गुजरता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. जहां एक चूहे ने सांप से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया है कि लोग इसे देखकर हैरान रह गए हैं. आप चूहे की समझदारी की तारीफ भी करेंगे और हैरानी भी जताएंगे.

सोशल मीडिया, न्यूज चैनलों पर अक्सर हमने सांपों द्वारा जानवरों को निगलने के कई वीडियो देखने को मिल जाता है. सांपों के शिकार के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. सांप मेंढकों और चूहों का शिकार आसानी से कर लेते हैं. लेकिन इस वायरल वीडियो में ऐसा कुछ देखने को मिला जो वाकई हैरान करने वाला है.

अगर किसी चूहे के सामने सांप आ जाए, तो वह तुरंत चूहे को खा जाता है. लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल उलट है. अपनी जान बचाने के लिए चूहा सीधे सांप के सिर पर चढ़ गया, ताकि वह उसे देख न सके. लोग यह नजारा देखकर हैरान हैं. चूहा अपने सबसे बड़े दुश्मन यानी सांप के सिर पर बैठा है. सांप फन फैलाकर खड़ा है और चूहा उसके सिर पर बैठा है. उससे बचने के लिए चूहा सिर से थोड़ा नीचे जाकर ऊपर आ रहा है. सांप चूहे को देख नहीं पा रहा है.

लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. लोग चूहे के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि आखिरी वक्त तक उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, जब जिंदगी की सांसें बाकी हों, तो मौत भी पैरों तले होती है. यह घटना सिखाती है कि मुश्किल समय में कभी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं जानता.