टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गर्मी की मार पड़ चुकी है. हर दिन के साथ तापमान भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई फ्रिज की तरफ देख रहा है. ठंडे पानी से लेकर बर्फ के लिए हो या फिर खाने को खराब होने से बचाने के लिए हर कोई फ्रिज खरीदने की सोच रहा है. वहीं, इस तपती गर्मी को देखते हुए मार्केट से लेकर ऑनलाइन भी फ्रिज खरीदने की होड़ बढ़ गई है. लेकिन फ्रिज की बढ़ती डिमांड के साथ उसके दाम भी आसमान छु रहे हैं.
ऐसे में अगर आप भी फ्रिज खरीदना चाह रहे हैं लेकिन इस महंगाई के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो फिर आपके लिए अच्छी खबर है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon लेकर आया है ‘Amazon Summer Appliances Sale.’ जिसमें फ्रिज, कूलर, एसी से लेकर और भी बहुत से सामान सस्ते में मिल रहे हैं. सिंगल डोर, डबल डोर से लेकर ट्रिपल डोर पर Amazon डिस्काउंट दे रहा है. तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत.
Whirlpool 192 L, 3 Star Single Door Refrigerator
सिंगल डोर फ्रिज की बात करें तो Whirlpool के 192L, 3 Star, Single Door Refrigerator पर Amazon 25% तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे इस फ्रिज की कीमत 20,950 रुपए से 15,740 रुपए हो गई है. इसके अलावा आपको HDFC डेबिट कार्ड पर आपको 1,250 रुपए का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही 750 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा. इस फ्रिज पर 1 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी.
खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...
Samsung 183 L, 5 Star, Single Door Refrigerator
वहीं, Samsung के 183L, 5 Star, Single Door Refrigerator पर Amazon 24% तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे इस फ्रिज की कीमत 22,999 रुपए से 17,490 रुपए हो गई है. इसके अलावा आपको HDFC डेबिट कार्ड पर आपको 1,250 रुपए और SBI क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपए का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही 750 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा. इस फ्रिज पर 1 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी. यहां तक की इस फ्रिज को आप पॉवर कट होने पर इनवर्टर से भी चला सकते हैं.
खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...
LG 185 L 5 Star Single Door Refrigerator
वहीं, LG के 185L, 5 Star, Single Door Refrigerator पर Amazon 21% तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे इस फ्रिज की कीमत 22,199 रुपए से 17,490 रुपए हो गई है. इसके अलावा आपको HDFC डेबिट कार्ड पर आपको 1,500 रुपए और SBI क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपए का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही 750 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा. इस फ्रिज पर 1 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी. यहां तक की इस फ्रिज को भी आप पॉवर कट होने पर इनवर्टर से भी चला सकते हैं.
खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...
Samsung 236L, 3 Star, Double Door Refrigerator
डबल डोर फ्रिज की बात करें तो Samsung के 236L, 3 Star, Double Door Refrigerator पर Amazon 33% तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे इस फ्रिज की कीमत 37,990 रुपए से 25,490 रुपए हो गई है. इसके अलावा आपको HDFC डेबिट कार्ड पर आपको 1,500 रुपए और SBI क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपए का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा. इस फ्रिज पर 1 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी. यहां तक की इस फ्रिज को भी आप पॉवर कट होने पर इनवर्टर से भी चला सकते हैं.
खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...
LG 242 L 3 Star Double Door Refrigerator
वहीं, LG 242 L 3 Star Double Door Refrigerator पर Amazon 30% तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे इस फ्रिज की कीमत 37,099 रुपए से 25,990 रुपए हो गई है. इसके अलावा आपको HDFC डेबिट कार्ड पर आपको 2,500 रुपए और SBI क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपए का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा. इस फ्रिज पर 1 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी. यहां तक की इस फ्रिज को भी आप पॉवर कट होने पर इनवर्टर से भी चला सकते हैं.
Recent Comments