टीएनपी डेस्क -  वक्फ के संबंध में हाल में बने कानून को लेकर देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उसे राजनीतिक हवा दी जा रही है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्थिति तनावपूर्ण है. शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटना हुई. इधर मुर्शिदाबाद के कई हिस्सों में आगजनी की भी घटना हुई है. स्थिति कई स्थानों पर नियंत्रण से बाहर हो गई थी.

BSF को जिले के विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया

ताजा जानकारी के अनुसार बीएसएफ ने मुर्शिदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था संभाली.सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के जवान शमशेरगंज पुलिस के अंतर्गत धूलियान और फरक्का क्षेत्र में तैनात किए गए ताजा जानकारी के अनुसार स्थिति थोड़ी नियंत्रण में आई है. स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर बीएसएफ को लगाया गया है. मुर्शिदाबाद में हालात को नियंत्रण में लाने के लिए यह काम किया गया है. मालूम हो कि पास ही अंतरराष्ट्रीय सीमा है.
इस क्षेत्र में बीएसएफ को विधि व्यवस्था की देखरेख का अधिकार है.वह स्थानीय प्रशासन को जरूरत पड़ने पर सहयोग कर सकता है. मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद वक्त कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ. कई स्थानों पर बवाल हुआ.रोड पर विरोध करने वालों ने पुलिस पर पत्थर चलाएं. बढ़ होकर पुलिस ने भी आंसू गैस के गले धागे कई लोग घायल हुए हैं जिनमें पुलिस वाले भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जुम्मे की नमाज के बाद सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए और वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. पिछले मंगलवार को भी मुर्शिदाबाद में बवाल हुआ था.