टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नशे में धुत एक SUV कार मालिक ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में 7 किमी तक मौत की रफ्तार भरी. तेज रफ्तार कार ने एक दर्जन गाड़ियों को टक्कर मार दी और राह चलते कई लोगों को कुचल दिया. जिससे एक महिला समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया. वहीं, मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि, यह घटना एमआई रोड से शुरू हुई जो नाहरगढ़ रोड जाकर खत्म हुई. सोमवार की रात बेकाबू SUV कार ने पहले एमआई रोड पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मारी फिर नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की तंग गलियों में घुस कर मौत का तांडव मचा दिया. पैदल चल रहे लोगों की कर कुचल कर आगे निकल गई.
बताया जा रहा है कि इस घटना में एक 50 वर्षीय महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 7 गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और घटनास्थल से कार भी जब्त कर ली है. पुलिस ने बताया की आरोपी ड्राइवर नशे में धुत था. आरोपी की लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री है. आरोपी के खिलाफ मृतक महिला के परिजनों ने FIR दर्ज कराई है.
Recent Comments