दुमका (DUMKA) : दुमका के बासुकिनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 का उद्घाटन हो गया. शुक्रवार से सावन का पावन महीना शुरू हो जाएगा. सावन के महीने में शिवभक्त बिहार के सुल्तांगन स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल देवघर पहुंचते हैं, जहां बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के बाद बासुकीनाथ धाम पहुंच कर फौजदारी बाबा पर जलार्पण करते है. देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु को बाबा बासुकीनाथ धाम में कोई परेशानी न हो इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है.
भोजनालय और प्रसाद दुकानों का खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण
बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु को शुद्ध भोजन और शुद्ध प्रसाद सामग्री मिले इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह बासुकीनाथ श्रावणी मेला दण्डाधिकारी विशाल कुमार की मौजूदगी में मेला क्षेत्र के विभिन्न पेड़ा दुकानों, भोजनालयों एवं अचार दुकानों का औचक निरीक्षण किया. टीम द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गई.
मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने बासुकीनाथ धाम आते हैं. पूजा अर्चना के बाद भोजनालय में भोजन करते हैं और प्रसाद दुकानों से खाद्य सामग्री खरीदते हैं. खाद्य सामग्री की शुद्धता में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर मेला क्षेत्र के विभिन्न दुकानों की जांच की गई. कुछ भोजनालयों में खाद्य तेल में गंदगी पायी गई जिस पर आवश्यक कार्रवाई को लेकर दुकानदारों को नोटिस दिया गया. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी गई है कि श्रावणी मेला के दौरान बेची जा रही खाद्य सामग्रियों में किसी प्रकार की कोई मिलावट पायी जाती है तो संबंधित दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Recent Comments