पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में बुधवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बलियाघाटी शंकरपुर निवासी 35 वर्षीय महबूब शेख के रूप में हुई है. वह मंगलवार शाम अपने नानी के घर देवतल्ला (पाकुड़) जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा. सुबह उसकी लाश मिली.
पोस्टमार्टम में देरी, परिजन बिलखते रहे
पुलिस ने शव बरामद कर उसे सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा, लेकिन दोपहर 2 बजे तक पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो पाया. इस दौरान शव अस्पताल में ही पड़ा रहा और परिजन पोस्टमार्टम हॉल के बाहर इंसाफ की गुहार लगाते रहे.
भाभी का आरोप– मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था, किसी ने हत्या की
मृतक की भाभी तसलीमा बीबी ने बताया कि महबूब मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था. रोज की तरह वह शाम 4 बजे घर से निकला था. “हमें लगा वह लौट आएगा, लेकिन सुबह उसकी मौत की खबर मिली,” उन्होंने रोते हुए कहा.
परिजनों को हत्या का शक
परिजनों ने शव की स्थिति को संदिग्ध बताया. उनका कहना है कि महबूब की हत्या कर शव को फेंका गया है. ग्रामीणों ने भी इसे सामान्य मौत न मानते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
गांव में रात को देखा गया था महबूब
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महबूब को मंगलवार रात नगरनवी गांव में घूमते हुए देखा गया था. इसके बाद क्या हुआ, यह अब तक रहस्य बना हुआ है.
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई गई है, मामले की जांच जारी है.
रिपोर्ट-नंद किशोर मंडल
Recent Comments