रांची (RANCHI) : भारत निर्वाचन आयोग ने ने झारखंड के पांच राजनीतिक दलों से शपथ पत्र और लिखित पक्ष मांगा है. इन दलों में हज़ारीबाग की आपका हमारा पार्टी, गिरिडीह की बहुजन सदा मोर्चा, पूर्वी सिंहभूम की झारखंड दिशेम पार्टी, रांची की हम किसान पार्टी और झारखंड जनाधिकार पार्टी शामिल है. इन दलों ने पिछले छह वर्षों से किसी भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लिया है, जिससे कई का अस्तित्व भी समाप्त माना जा रहा है.
इन्हें 22 अगस्त तक शपथ पत्र जमा करने और 29 अगस्त को सुनवाई के लिए आयोग ने समय निर्धारित किया है. निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय में जवाब न देने वाले दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अतिरिक्त, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29A के अनुसार, दलों को पंजीकरण के समय नाम, पता, पदाधिकारी आदि जैसे विवरण प्रदान करने होते हैं और किसी भी परिवर्तन की सूचना अविलंब आयोग को देनी होती है.
इस आशय की सूचना आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को उनके पंजीकृत पते पर भी भेज दी गई है. साथ ही, समाचार पत्रों में आम सूचना के माध्यम से तथा विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसकी सूचना प्रसारित कर दी गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उक्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे इस संबंध में समय रहते वांछित कार्रवाई करें.
Recent Comments