दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के हँसडीहा थाना क्षेत्र के बबनखेता गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. किचेन की दीवार गिरने से भाई की मौत हो गई जबकि बहन की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक का नाम अमन कुमार (7वर्ष) और बहन का नाम मौसम कुमारी (12वर्ष) है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पप्पू राउत का पुत्र अमन खाने के लिए दुकान से बिस्किट खरीद कर लाया. बहन भाई के लिए चाय बनाने लगी ताकि बिस्किट खा सके. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. अचानक किचन की दीवार जो ईंट और मिट्टी के सहारे बनाया गया था और काफी पुराना था, भरभरा कर गिर पड़ा. मलवे में भाई बहन दब गए. दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौड़ कर पहुंचे. मलवे से भाई बहन को निकाला गया. दोनों बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अमन कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि मौसम कुमारी की नाजुक हालत को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया गया.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments