टीनपी डेस्क (TNP DESK):एक दर्दनाक और चौंकाने वाली वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जहां एक कुत्ते के मालिक ने अपने पालतू कुत्ते के जान को तब आफत में डाल दिया जब वह अपने पालतू कुत्ते के साथ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा.और उसकी वक्त बेजुबान कुत्ता बोगी में नहीं चढ़ पाया और सीधा चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरा. अब इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद इस घटना को लेकर पेट लवर्स में काफी गुस्सा है और वे इसे कुत्ते के मालिक की लापरवाही बताते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं .

मालिक की लापरवाही या मजबूरी?

इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.वही कई लोगों का कहना है कि अगर मालिक थोड़ी सावधानी बरतते और अपने कुत्ते को कसकर पकड़ते, तो यह हादसा टल सकता था.वहीं, कुछ लोग इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना मान रहे हैं और कह रहे हैं कि घबराहट में कोई भी ऐसा कदम उठा सकता है.

कुत्ते की जान बल बल बची

मिली जानकारी के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि कुत्ता इस खतरनाक हादसे में बच गया, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. इसके अलावा घटना कब और कहां घटी, इस बारे में भी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.वही यह भी कहा जा रहा है कि कुछ रेलवे कर्मचारियों ने कुत्ते को बचा लिया 

पेट लवर्स का गुस्सा 

वायरल वीडियो देखने के एक बाद पेट लवर ने गुस्से में लिखा, "अगर जानवर का ख्याल नहीं रख सकते, तो पालते क्यों हो?"वही एक और व्यक्ति ने कहा, "इस आदमी को सिर्फ अपने कुत्ते ही नहीं, बल्कि किसी भी जानवर के पास जाने से रोक देना चाहिए!" वहीं, कुछ लोगों ने पुलिस से अपील की कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.