टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हमारे देश में घूमने वाली कई ऐसी जगह है जो देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर है. लोग दूर-दूर से यहां घूमने आते है, लेकिन आज हम देश के कुछ ऐसे स्थानों की बात करेंगे जहां घुमने लायक कुछ खास हो चाहे ना हो लेकिन उनके नाम इतने हास्यप्रद हैं कि उनका नाम सुनकर ही लोगों की हंसी निकल जाते है और लोग लोटपोट हो जाते है.
भोसरी
जैसा की हमने पहले ही बता दिया है कि आज हम ऐसे शहरों गांव या जगह की बात करेंगे जिनका नाम ही अपने आप में काफी ज्यादा खास है.तो इसमे सबसे पहले नंबर पर महाराष्ट्र का भोसरी गांव है.जो महाराष्ट्र राज्य के पुणे में स्थित है वह काफी ज्यादा प्रसिद्ध है.वही , इसके नाम से यहां एक रेलवे स्टेशन भी है जहां रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं और ट्रेन की यात्रा करते है.
दारू
दूसरे नंबर पर झारखंड के हज़ारीबाग़ में स्थिति दारू गांव है.सभी लोगों को पता है कि दारू नशीला पदार्थ होता है जिसे पीने से शरीर में काफी ज्यादा बीमारियाँ फेलती हैं लेकिन जब लोग हज़ारीबाग़ के दारू का पता पुछते है, तो इसका नाम सुनकर ही हँसी निकल जाती है.वही इसकी खास बात है कि यहां इस नाम से पुलिस स्टेशन भी है.
चुटिया
वही झारखंड की राजधानी रांची में चुटिया नाम की एक जगह है.ये भी अपने आप में काफी ज्यादा खास है.इसके नाम से ही लोग इसे काफी ज्यादा फेमस कर चुके है., इसके नाम से एक पुलिस स्टेशन भी है.जब भी लोग इस नाम को सुनते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि लोग उन्हें गाली दे रहे हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है यह एक जगह का नाम है.
कुत्ता
हमारे देश में एक से बढ़कर एक प्रसिद्ध स्थान है जो देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित है आज हम एक ऐसी जगह की बात करेंगे जो एक जानवर के नाम पर है जब भी लोग इस जगह का नाम सुनते है लोगों को लगता है कि लोगों को लगता है कि लोग इन्हें कुत्ता बोल रहें है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ये एक जगह का नाम है जो कर्नाटक राज्य का एक छोटा सा गांव है, जो कूर्ग क्षेत्र के किनारे स्थित है.हलंकी इसका असली नाम कुट्टा लेकिन लोग इसे कुत्ता ही पढ़ते है.
टट्टी खाना
अब हम जिस गांव के बारे में बताने वाले हैं वह काफी ज्यादा मजेदार है क्योंकि इसका नाम टट्टी खाना है.टट्टी खाना का मतलब बाथरूम होता है जहां लोग फ्रेश होते हैं लेकिनतेलंगाना के रंगारेड्डी जिला में टट्टी खाना नाम का एक गांव है.जहा करीब 110 लोग रहते हैं. यह गांव हयातनगर तहसील के दायरे में आता है.इस गांव का नाम सुनकर लोगों को हंसी आती है हंसी के साथ-साथ घिन्न भी आती है क्योंकि इसका नाम ही कुछ ऐसा है.
पनौती
जब भी आप कुछ काम करना चाहते हैं और वह किसी वजह से बिगड जाता है तो हम कहते हैं पनौती लग गई लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पनौती नाम से एक गांव भी है जो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में स्थित है वैसे तो यह जगह देखने और घूमने के लिए काफी ज्यादा खूबसूरत है लेकिन पनौती टैग से लोग यहां इसका मज़ाक उड़ाते है.
साली
साली और जीजा का रिश्ता काफी ज्यादा मजाकिया वाला होता है लेकिन आज हम जीजा साली नहीं बल्कि जगह की बात कर रहे हैं जिसका नाम ही साली है जो जोधपुर जिले में स्थित एक रेलवे स्टेशन है.ये डूडू नाम के स्थान में स्थित है.
Recent Comments