टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सास को लेकर भागने वाले दुल्हे की कहानी में नया ट्विस्ट आया है. दुल्हे ने अपने ससुर को फोन कर रहा कि तुम उसके साथ 20 साल रह लिए अब तुम उसको भुल जाओ. इधर महिला के पति जितेंद्र कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी ने मुझे अपनी साली के पास शादी का कार्ड देने के लिए भेजा था. मेरी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. इसलिए कार्ड वहां पहुंचाना ज़रूरी था. जब मैं कार्ड देकर घर आया तो मुझे अपनी पत्नी नहीं मिली. कुछ देर तक तो मुझे लगा कि वह किसी रिश्तेदार के घर गई होगी. लेकिन जब रिश्तेदारों के घर पूछताछ करने पर भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो शक और गहरा गया.

जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवक की शादी शिवानी नामक युवती से 16 अप्रैल को होनी थी. तैयारी चल रही थी कार्ड भी बंट गए थे लेकिन इसी बीच परिवार में ऐसा कुछ हुआ जिसने सारा कुछ बदल डाला. बेटी की शादी धरी की धरी रह गई. मामला कुछ और हो गया. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र का यह मामला है.

बेटी को जरा भी शक नहीं था कि उसके होने वाले दूल्हे का क्या है चक्कर

अलीगढ़ की शिवानी की शादी राहुल नामक एक युवक से तय हुई.16 अप्रैल को शादी होनी थी. तैयारी जोर-जोर से चल रही थी. इस बीच राहुल अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया. बताया जा रहा है कि सास और दामाद के बीच पिछले कुछ महीने से यानी जब से शादी तय हुई थी, तब से लंबी बातचीत फोन पर हो रही थी. दामाद ने ही सास को नया फोन गिफ्ट किया था. सास और दामाद के बीच प्यार पनपने लगा. शादी से एक सप्ताह पहले राहुल अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया. इतना ही नहीं शादी के लिए इकट्ठा किए गए 3 लाख कैश और लगभग 5 लख रुपए के जेवर भी सांस लेकर फरार हो गई.

शिवानी जिसकी शादी होनी थी, उनका कहना है कि उसे यह शक नहीं था कि उसकी मां उसके होने वाले पति से कुछ इस तरह के संबंध विकसित कर रही है. शिवानी ने पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा है कि जो पैसे और जेवर उसकी मां ने ले भागे हैं उसे वापस दिलाया जाए. इधर राहुल जिसने अपनी होने वाली सास को लेकर भाग खड़ा हुआ है, उसने अपने घर में सूचना दी है कि उसे खोजने का प्रयास नहीं किया जाए. इधर पुलिस ने मामले पर अनुसंधान शुरू कर दिया है.