देवघर (DEOGHAR) : आसनसोल मंडल के अंडाल अप यार्ड में 18.08.2025 से 24.08.2025 तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा.
24.08.2025 (रविवार) को रद्दकरण:
63513 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
63518 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
63515 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
63522 आसनसोल-बर्धमान मेमू
63549 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
63550 अंडाल-बर्धमान मेमू
63516 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
63517 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
63552 आसनसोल-अंडाल मेमू
13179 सियालदह-सिउड़ी मेमू एक्सप्रेस.
25.08.2025 (सोमवार) को रद्दकरण:
13180 सिउड़ी-सियालदह मेमू एक्सप्रेस.
24.08.2025 (रविवार) को मार्ग-परिवर्तन (डायवर्जन):
13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस को खाना-अंडाल-आसनसोल-किऊल के बजाय खाना-रामपुरहाट-किऊल के रास्ते चलाया जाएगा.
13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस को किउल-आसनसोल-अंडाल-खाना के बजाय किउल-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलाया जाएगा.
13045 हावड़ा - देवघर मयूराक्षी एक्सप्रेस को खाना-अंडाल-सैंथिया के बजाय खाना - झापटेर ढाल - साईंथिया के रास्ते चलाया जाएगा.
12551 एसएमवीटी बेंगलुरु - कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हिजली - आद्रा - अंडाल - दुर्गापुर के बजाय खड़गपुर - भट्टनगर - बर्द्धमान – साईंथिया के रास्ते चलाया जाएगा.
13021 हावड़ा - रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को बर्द्धमान - अंडाल - आसनसोल के बजाय खाना - रामपुरहाट - किऊल के रास्ते चलाया जाएगा.
13185 सियालदह - जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस को बर्द्धमान - अंडाल - आसनसोल के बजाय खाना - रामपुरहाट - किऊल के रास्ते चलाया जाएगा.
13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस को बर्द्धमान-अंडाल-आसनसोल के बजाय खाना-रामपुरहाट-किऊल के रास्ते चलाया जाएगा.
13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को आसनसोल-अंडाल-बर्धमान के बजाय किउल-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलाया जाएगा.
02024 पटना-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस को जसीडीह-आसनसोल-अंडाल-खाना के बजाय जसीडीह-दुमका-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलाया जाएगा.
24.08.2025 (रविवार) को संक्षिप्त समाप्ति/प्रारंभ
22321/22322 हावड़ा-सिउड़ी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस दुर्गापुर में संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त होगी / दुर्गापुर से ही प्रारंभ होगी और दुर्गापुर एवं सिउड़ी के बीच यह ट्रेन सेवा दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
63510 झाझा-बर्धमान मेमू आसनसोल में संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त होगी और आसनसोल एवं बर्द्धमान के बीच यह ट्रेन सेवा रद्द रहेगी.
63519 बर्द्धमान-बोकारो स्टील सिटी मेमू आसनसोल से संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त होगी करेगी और बर्द्धमान एवं आसनसोल के बीच यह ट्रेन सेवा रद्द रहेगी.
13504 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस आसनसोल में संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त होगी और आसनसोल एवं बर्द्धमान के बीच यह ट्रेन सेवा रद्द रहेगी.
25.08.2025 (सोमवार) को संक्षिप्त प्रारंभ
13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस संक्षिप्त यात्रा के रूप में आसनसोल से प्रस्थान करेगी और बर्द्धमान व आसनसोल के बीच यह ट्रेन सेवा रद्द रहेगी.
24.08.2025 (रविवार) को पुनर्निर्धारण:
2326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट पुनर्निर्धारित होगी.
13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 4 घंटे पुनर्निर्धारित होगी.
12988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट पुनर्निर्धारित होगी.
22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट पुनर्निर्धारित होगी.
12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी.
12354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी.
13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी.
12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 45 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी.
11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी और 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी.
Recent Comments