टीएनपी डेस्क(TNP DESK): घर में कोई फंक्शन हो तो लोग नाच गाना जरूर करते है, जहां लोगों का छुपा हुआ टैलेंट बाहर आ जाता है एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे एक आंटी माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब के एक गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है जिसको देखकर शायद माधुरी दीक्षित भी शर्मा जाएंगी.
मना करते-करते किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखते रह गए लोग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को बार-बार लोग डांस करने के लिए उकसा रहे है लेकिन वह उन्हें टरकाने की कोशिश कर रही है लेकिन जैसी ही महिला के पति माधुरी दीक्षित के गाने एक दो तीन आजा पिया आई बहार....पर जब ठुमके लगाना शुरू करते है तो फिर उनको देखकर महिला में भी जोश आ जाता है और नाचना शुरू करती है तो लोग तालियां बजाने लगते है.
वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है
वायरल हो रहा है वीडियो में पहले तो महिला डांस करने से मना करती है लेकिन जब डांस करना शुरू करती है तो फिर गरदा मचा देती है.आंटी जी का वीडियो इतना जबरदस्त है और डांस इतना कातिलाना है कि लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.आंटी के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.लोग से वीडियो को खूब शेयर कर रहे है,कमेंट कर रहे है और लाइक भी कर रहे है.
अब तक मिल चुके है मिलियन व्यूज
आपको बता दें कि डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @seema_gupta845 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसको अब तक 2 मिलियन व्यूज मिल चुके है. वही लोग काफी ज्यादा शेयर भी कर रहे है.वीडियो पर लोग भर भरकर कमेंट कर रहे है.लोग आंटी और अंकल के डांस की जमकर तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, अंकल के ठुमके भी कम नहीं थे. वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, आंटी ने तो धूम मचा दी. सबसे मजेदार कमेंट रहा, आंटी रॉक्ड पब्लिक शॉक्ड

Recent Comments