टीएनपी डेस्क: गर्मी का टेम्परेचर दिनबदिन बढ़ता जा रहा है. धूप और गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है. ऐसे में घर से बाहर निकलने की जगह लोग घर पर एसी या कूलर के सामने ही दिन बिताना ज्यादा अच्छा समझ रहे हैं. इस बढ़ती गर्मी के कारण मार्केट में भी एसी की डिमांड बढ़ गई है. इस गर्म मौसम में ठंडक पाने के लिए लोग ज्यादातर एसी ही खरीद रहे हैं. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो किराये के घरों में रहते हैं और एसी लगवाने के दौरान होने वाली तोड़-फोड़ के चलते एसी नहीं लगवा पाते. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो घर की दीवार को खराब नहीं करना चाहते, इसलिए भी एसी नहीं लगवाते.

अगर आप भी रेंट के घरों में रहते हैं या फिर दीवार खराब होने के कारण एसी नहीं लगवा पा रहे हैं तो फिर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है पोर्टेबल एसी का. जिसे लगाने के लिए न तो आपको दीवारों को खराब करना पड़ेगा और न ही गर्मी में परेशान होना पड़ेगा. इस पोर्टेबल एसी को आप अपने घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं और ठंडी हवाओं का मजा ले सकते हैं. मार्केट से लेकर ऑनलाइन भी आपको पोर्टेबल एसी आसानी मिल जाएगी. अगर आप भी ये पोर्टेबल एसी खरीदना चाहते हैं तो फिर ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पोर्टेबल एसी पर डिस्काउंट दे रहा है, तो चलिए जानते हैं इस पोर्टेबल एसी के दाम.

Blue Star 1 Ton Portable AC

वहीं, दूसरे ब्रांड की बात करें तो Amazon पर Blue Star कंपनी के 1 टन वाले पोर्टेबल एसी पर आपको 38% डिस्काउंट मिलेगा. जिससे इस एसी को आप 32,880 रुपए में खरीद सकेंगे. इस पोर्टेबल एसी में 5 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी. साथ ही इस एसी की कूलिंग पावर 1350 वाट है. इसके अलावा यह एसी डस्ट फिल्टर और एंटी बैक्टीरियल कोटिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है.

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...

Cruise 1 Ton Portable AC

पोर्टेबल एसी आपको ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर आसानी से मिल जाएगा. Amazon पर Cruise कंपनी के 1 टन वाले पोर्टेबल एसी पर 17% तक का डिस्काउंट भी चल रहा है. जिससे यह पोर्टेबल एसी आपको 33,990 रुपए में आसानी से मिल जाएगा. इस पोर्टेबल एसी के नीचे पहिये लगे हुए हैं जिससे इसे घर के किसी भी कोने में रखने में आपको आसानी होगी. इस पोर्टेबल एसी में 1 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी. साथ ही इस एसी की कूलिंग पावर 3.45 किलोवाट है.

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...