टीएनपी डेस्क(TNP DESK):ब्लू ड्रम लोगों के बीच इन दिनों खौफ की वजह बन चुका है. पति समाज में इसको लेकर काफी ज्यादा भय का माहौल है. हो भी क्यों ना जिस तरीके से मेरठ की मुस्कान ने नीले ड्रम कांड को अंजाम दिया. इसको भूला पाना लोगों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल है. अभी मेरठ की मुस्कान वाले कांड को लोग भूला भी नहीं पाए थे कि इसी शहर से एक और हत्यारन पत्नी की करतूत सामने आई है जो दरिंदगी में मुस्कान की गुरु है.

फिर मेरठ से सामने आयी खौफनाक तस्वीर

मेरठ की मुस्कान और सौरभ की कहानी तो सभी को पता होगी. इस कहानी में जिस तरीके से मुस्कान ने अपने पति को टुकड़े-टुकड़े कर ब्लू ड्रम में सीमेंट में जमा दिया था, उसको देखकर लोगों का कलेजा दहल उठा.एक बार फिर इस शहर से एक पत्नी की खौफनाक कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

प्रेमी संग मिलकर पति को 10 बार सांप से डंसवाया फिर सुला दी मौत की नींद

 आपको बताये कि मेरठ में एक हत्यारन पत्नी पराये मर्द के प्यार में इतनी बेशर्म हो गया कि अपने पति को अपने प्रेमी के साथ मिलकर 10 बार सांप से डंसवाया, और फिर उसको मौत की नींद सुला दिया. ये पूरा खौफनाक मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात का है. जहां अमित उर्फ मिक्की की लाश बेड पर पड़ी हुई मिली. वहीं उसके शव के नीचे एक जिंदा सांप भी दबा हुआ था.जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो उन्हे लगा कि अमित की मौत सांप के काटने से हुई है, लेकिन  जब खुलासा हुआ तो लोगों के होश उड़ गए.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ हैरान करनेवाला खुलासा

वहीं घरवाले इस मौत को हत्या मानते हुए पुलिस से जांच की मांग की. पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा तो मामले का खुलासा हुआ. रिपोर्ट में अमित की मौत सांप से डंसने नहीं बल्कि दम घुटनों से हुई है.जब पुलिस ने अमित की पत्नी रविता से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुल्म  कबूल किया और अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश की बात बताई.

इस तरह रची गई थी हत्या की साजिश

जिस शातिराना तरीके से अमित की हत्या की साजिश रची गई  उसके बारे में किसी को अंदाज़ा भी नहीं था. जब इसका ख़ुलासा हुआ तो फिर लोगों की आँखें खुली की खुली रह गई. पुलिस के मुताबिक रविता के प्रेमी अमरदीप ने 1 हजार में वाइपर सांप खरीदा था.जैसे ही रात हुई उसने अमीत की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर उसके शव के नीचे सांप को रख दिया, ताकि लोगों को लगे कि ये मौत सांप के काटने से हुई है.ग्रामीणों के मुताबिक अमरदीप हमेशा अमित के घर आता जाता रहता था. इस दौरान अमित की पत्नी रविता से अमरदीप को प्यार हो गया.जब दोनों के बीच अमीत आने लगा तो दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया.वहीं परिजनों को इसकी भनक थी तबी घरवालों ने पोस्टमार्टम की मांग की.