टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आप भी शिक्षक बनने की सोच रहे हैं, पर इस बात से कन्फ्यूज्ड हैं की किस कॉलेज में दाखिल लेने से बेहतर शिक्षा के साथ नौकरी का भी सुनहरा अवसर मिल सकता है तो यहाँ आपके इस सवाल का जवाब मिलेगा. वैसे तो राजधानी में कई बेहतरीन कॉलेज मौजूद है पर यहाँ बात करेंगे 3 ऐसे B.ED कॉलेज की जहां प्लेसमेंट के बड़े अवसर आपको मिल सकते हैं :
सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड : रांची से कुछ ही दूरी पर स्थित इस कॉलेज में बी.एड के लिए बेहतरीन शिक्षक मौजूद हैं. साथ ही बी.एड कोर्स के लिए स्मार्ट क्लासरूम, और इंटर्नशिप जैसी सुविधाएं हैं भी यहाँ उपलब्ध है. यहां से पासआउट छात्र अक्सर सरकारी व निजी स्कूलों में अच्छे पदों पर चयनित होते हैं.
संंत ज़ेवियर कॉलेज : झारखंड के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है रांची का संत ज़ेवियर कॉलेज. B.Ed कोर्स शिक्षण के लिए यहाँ अनुभवी फैकल्टी के साथ वर्कशॉप व ट्रेनिंग भी मौजूद है. संत ज़ेवियर कॉलेज का प्लेसमेंट सेल भी काफी मजबूत है, और कॉलेज का प्लेसमेंट रेट भी काफी अच्छा है.
रांची वीमेंस कॉलेज : विशेष रूप से छात्राओं के लिए यह कॉलेज B.Ed कोर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यहाँ मौज अनुभवी शिक्षक, अनुशासित माहौल और लगातार स्कूल विजिट्स व इंटरनशिप इसे खास बनाते हैं.
Recent Comments